भोपाल । इन दिनों आम आदमी के भोजन की थाली से हरी सब्जी फिर दूर होते दिखाई दे रही है। शादी के सीजन में किचन का बजट बिगड़ता दिखाई दे रहा है। थोक मंडी की तुलना में खैरची सब्जियों के दाम में उछाल देखा गया। देवउठनी ग्यारस के बाद सभी जगह शादियों का दौर शुरू हो गया है। इसके चलते अब सब्जियों में तेजी आना शुरू हुई है। जहां एक ओर 2 वर्षों से कोरोना के चलते शादी, वो लगन सराय पर रोक से लगी हुई थी, लेकिन इस बार मुहूर्त अच्छे होने के कारण सभी जगह अब बाजारों में सब्जी के भाव में तेजी दिख रही है।
करोंद मंडी में टमाटर 1000 से 1300 प्रति कैरेट तक बिका है। वहीं, बात की जाए मटर की तो 160 रूपए प्रति किलो थोक भाव में यह बिक रहा है। प्रदेश में इस वर्ष ठंड ने भी जल्दी आमद दे दी और पारा धीरे-धीरे गिरते जा रहा है, इस कारण से कई सब्जियां प्रदेश के बाहर से इंदौर आ रहीं हैंं। टमाटर महाराष्ट्र से तो मटर शिमला से इंदौर पहुंच रहा है। जहां एक और सब्जी के दामों में तेजी आई है, लेकिन थोक व्यापारियों यह कहना है कि 2 वर्षों से जिस तरह से सब्जी मंडियां बंद सी हैं और व्यापार में मंदी आ गई है, इन शादियों के सीजन से कुछ उम्मीद है। 2 वर्षों में आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई है। इस वर्ष होने वाली शादी और लगन-सराय से कुछ सब्जी व्यापारियों को भी राहत की उम्मीद है
सब्जी थोक भाव रुपए प्रति किलो खेरची भाव रुपए प्रति किलो
टमाटर 25 से 30 50 से 60
अदरक 40 से 50 60 से 70
प्याज 20 से 30 40 से 50
हरी मिर्ची 10 से 20 40 से 50
मटर 160 से170 180
धनिया 40 से 90 50 से 80
भिन्डी 20 से 30 30 से 40
गाजर 20 से 30 40 से 50
शादियों के आते ही सब्जियों के भाव में आई तेजी
आपके विचार
पाठको की राय