अर्जुन रामपाल ने दुनिया भर में पॉपुलर वेब सीरीज 'मनी हाइस्ट' के हिंदी अडैप्टेशन 'थ्री मंकीज' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी अर्जुन ने वेब सीरीज से अपना फर्स्ट लुक शेयर कर दी है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "लाइट्स कैमरा एक्शन। ऑन सेट फिर से। एक नए सफर की शुरुआत।" उन्होंने इस पोस्ट के साथ- #ThreeMonkeys #abbasmustanhusain जैसे हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया है। इस वेब सीरीज का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान कर रहे हैं। अर्जुन इसमें प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। खबरों की मानें तो अर्जुन रामपाल को सीरीज में वही किरदार मिला है, जो ऑरिजनल 'मनी हाइस्ट' में द प्रफेसर का है।