तापसी पन्नू ने अपनी नई फिल्म 'वो लड़की है कहां' की अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म में तापसी के साथ पहली बार प्रतीक गांधी भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस बात की जानकारी तापसी ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर दी है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "जंगली पिक्चर्स और सिद्धार्थ रॉय कपूर की अगली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'वो लड़की है कहां' में प्रतीक गांधी और मैं गुम हो चुकी दुल्हन को ढूंढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।" पोस्टर में तापसी पुलिस की वर्दी में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने हाथ में मैप पकड़ा हुआ है। वहीं प्रतीक गांधी शेरवानी में सजे-धजे हैरान-परेशान दूल्हा बने नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाथ में दूरबीन थामी हुई है। फिल्म में तापसी एक पुलिस अधिकारी और प्रतीक गांधी एक पारंपरिक कट्टरवादी सोच के व्यक्ति दिखेंगे। प्रतीक की दुलहन को ढूंढने के दौरान दोनों की विचारधाराओं में टकराव होता है, जिसे मजेदार तरीके से फिल्म में दिखाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग फिलहाल जयपुर में चल रही है। अरशद सैयद ने फिल्म की कहानी लिखी है। इस फिल्म को जंगली पिक्चर्स और रॉय कपूर फिल्म्स मिलकर प्रड्यूस करने वाले हैं। इसका डायरेक्शन अरशद सैयद ही करने वाले हैं।