
गोरखपुर । ‘एक राष्ट्र एक राशन कार्ड’ की योजना लागू होने के बाद इन 30 हजार से ज्यादा लोगों के राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना श्एक राशन एक कार्ड लागूश् होने के बाद पात्र लाभार्थी देश के किसी भी राज्य में सरकारी राशन की दुकान से रियायती दर पर राशन ले सकते हैं। गोरखपुर के रहने वाले हैं, लेकिन, आप दिल्ली में नौकरी करते हैं। ऐसे में आप अपने राशन कार्ड से दिल्ली में जहां पर रहते हैं। उस एरिया की राशन की दुकान से सस्ते दामों में राशन प्राप्त कर सकते हैं। श्एक राशन एक कार्ड लागूश् होने के बाद सेंट्रल सर्वर ने राज्यों से डेटा मिलान के बाद राज्यों को ऐसे राशन कार्डाे की सूची भेजनी शुरू की है। गोरखपुर में 30326 राशन कार्ड ऐसे पाए गए हैं प्जिनके परिवार के सदस्यों के नाम दो जगह राशन कार्ड में चल रहे हैं। जिन परिवार के सदस्यों के नाम दो जगह पर राशन कार्ड में दर्ज हैं। ऐसे चिन्हित राशन कार्डों पर फिलहाल राशन नहीं मिलेगा।