
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 3 दिनों के दिल्ली दौरे पर आ रही हैं।उनके 22 नवंबर को दिल्ली आकर 25 नवंबर को लौटने की योजना है। वह दो से ढाई दिनों तक दिल्ली में रहेंगी। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक गतिविधियों में भी शामिल हो सकती हैं। साथ ही विपक्ष के नेताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं। खबर यह भी है, कि ममता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगी।ममता के दौरे की सबसे ज्यादा चर्चा उनकी पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर हो सकती है। माना जा रहा है कि ममता बनर्जी राज्य का बकाया, बीएसएफ की कार्य क्षमता बढ़ाने सहित कई मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी।
बता दें कि गृह मंत्रालय ने बंगाल सहित तीन राज्यों में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में बढ़ोतरी कर दी गई है,इस लेकर कुछ राज्य सरकारों ने आपत्ति दर्ज कराई है। माना जा रहा है कि ममता बनर्जी अपनी आपत्तियों को सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अवगत कराएंगी। इसके पहले राज्य के बकाए को लेकर बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ वर्चुअल बैठक की थी। दोनों ही नेताओं के बीच राज्य के बकाया को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। माना जा रहा है कि ममता बनर्जी के दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष भी यह मुद्दा उठा सकती हैं।बता दें कि इससे पहले भी सितंबर में ममता बनर्जी ने दिल्ली का दौरा किया था और वादा किया था कि वह हर 2 महीने पर राजधानी आती रहेंगी।