
पीएम मोदी ने यूपी के सबसे बड़े 341 किलोमीटर के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय भाषा में की। पीएम ने कहा जोवने धरती पर हनुमान जी कालनेमि राक्षस का वध किए रहे वो धरती के हम प्रणाम करत है। 1857 की लड़ाई में यहां के लोग अंग्रेजन के...। ये धरती के कण-कण मा स्वतंत्रता संग्राम के खुशबू बा। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में यूपी और यूपी के लोगों के सामर्थ्य पर जरा भी संदेश हो तो यहां सुल्तानपुर में आकर देख सकता है। तीन साल पहले जहां पर सिर्फ जमीन थी वहां से आज इतना शानदार एक्सप्रेस वे गुजर रहा है। तीन साल पहले जब मैंने इसका शिलान्यास किया था तो यह नहीं सोचा था कि एक दिन यहां विमान से खुद उतरुंगा। ये एक्सप्रेस वे नए युग के निर्माण का एक्सप्रेस वे है। ये यूपी की मजबूत होती अर्थव्यवस्था का एक्सप्रेस वे है। ये यूपी की शान है। ये यूपी का कमाल है। इसके पहले उद्घाटन समारोह का आगाज रंगारंग कार्यक्रमों से किया गया।
लाइव अपडेट्स-
-पीएम मोदी ने कहा कि हमारे जिन किसान भाई-बहनों की भूमि इसमें लगी है, जिन श्रमिकों का पसीना इसमें लगा है, जिन इंजीनियरों का कौशल इसमें लगा है, उनका भी मैं बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं
-पीएम मोदी बोले कि पूरी दुनिया में यूपी और यूपी के लोगों के सामर्थ्य पर जरा भी संदेश हो तो यहां सुल्तानपुर में आकर देख सकता है। तीन साल पहले जहां पर सिर्फ जमीन थी वहां से आज इतना शानदार एक्सप्रेस वे गुजर रहा है। तीन साल पहले जब मैंने इसका शिलान्यास किया था तो यह नहीं सोचा था कि एक दिन यहां विमान से खुद उतरुंगा। ये एक्सप्रेस वे नए युग के निर्माण का एक्सप्रेस वे है। ये यूपी की मजबूत होती अर्थव्यवस्था का एक्सप्रेस वे है।
-पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय भाषा में की। उन्होंने कहा कि जोवने धरती पर हनुमान जी कालनेमि राक्षस का वध किए रहे वो धरती के हम प्रणाम करत है। 1857 की लड़ाई में यहां के लोग अंग्रेजन के...। ये धरती के कण-कण मा स्वतंत्रता संग्राम के खुशबू बा।
-पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया। वे थोड़ी देर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे
- सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सिर्फ आवागमन का माध्यम नहीं बल्कि पूर्वी उ.प्र. जो आज़ादी के बाद से भौतिक विकास के मापदंडों को पूरा करने में विफल रहा था। उस पूर्वी उ.प्र. को विकास की नई जीवन रेखा के रूप में स्थापित किए जाने वाले प्रयास का हिस्सा होगा।
-सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से यूपी के विकास को रफ्तार मिलेगी। उन्होंने प्रदेश में अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियों का उल्लेख किया और कहा कि कोविड काल की चुनौतियों के बावजूद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का काम 3 साल में पूरा किया गया। इस एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमान उतर रहे हैं
-सीएम योगी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे हैं।
-सीएम योगी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने पीएम को एक मूर्ति भी भेंट की।
-पीएम मोदी मंच पर पहुंच गए हैं। उनके साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। पीएम थोड़ी देर में एक्सप्रेस वे का शुभारंभ करेंगे।
-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पीएम मोदी का हरक्यूलिस विमान लैंड कर गया है। सीएम योगी ने वहां पीएम मोदी का स्वागत किया।
-1:20 बजे लैंड करेगा पीएम मोदी का हरक्यूलिस विमान। कार्यक्रम स्थल पर बेसब्री से हो रहा है इंतजार
- उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम के स्वागत की जबरदस्त तैयारियां हैं। ढोल-नगाड़े की धुन पर लोक कलाकार लगातार डांस कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।
-पीएम मोदी के स्वागत और पूर्वांचल एक्सप्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दूर-दूर से लोक कलाकार सुल्तानपुर पहुंचे हैं।
-उद्घाटन समारोह में वायुसेना का 45 मिनट का एयर शो भी होगा, जिसमें आधुनिकतम लड़ाकू विमान एक्सप्रेसवे पर बनी एयरस्ट्रिप पर से उड़ान भरेंगे। दोपहर 1.30 से 2.45 बजे तक यहां कार्यक्रम चलेगा और इसके बाद 45 मिनट का एयर शो होगा।
-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे राज्य के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों को जोड़ेगा। इससे लखनऊ से गाजीपुर तक की यात्रा सिर्फ साढ़े चार घंटे में पूरी की जा सकेगी। लखनऊ के चांद सराय से शुरू होकर गाजीपुर तक पहंचने वाले इस एक्सप्रेस-वे को बनाने पर 22 हजार 497 करोड़ रुपए का खर्च आया है। यह एक्सप्रेस- वे लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर प्रदेश के कुल नौ जिलों से गुजरेगा। अभी एक्सप्रेस-वे छह लेन का है जिसे बाद में बढ़ाकर आठ लेन तक किया जा सकेगा। फिलहाल इस एक्सप्रेस-वे को टोल टैक्स से मुक्त रखा गया है।
-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे दस जिलों गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, सुलतानपुर, अमेठी, बाराबंकी और लखनऊ को जोड़ेगा।
-पीएम मोदी के यूपी दौरे से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है। अखिलेश ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़े सपा कार्यकर्ताओं की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि फीता आया लखनऊ से और नई दिल्ली से कैंची आई। सपा के काम का श्रेय लेने को मची है खिचम खिंचाई।
-सीएम योगी भी उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
-रंगबिरंगी पोशाकों में कलाकार सुबह से ही अलग-अलग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे रहे हैं
- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन समारोह का आगाज रंगारंग कार्यक्रमों से हो गया है
-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से यूपी की राजधानी लखनऊ से पूर्वांचल के आखिरी छोर तक सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी
-दोपहर 1:30 बजे वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे
-दोपहर 1.20 पीएम मोदी हरक्यूलिस विमान से सुल्तानपुर पहुंचेंगे।