भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंबूरी मैदान में कार्यक्रम में शामिल होने हेलीकाप्टर से पहुंचे। प्रधानमंत्री आज 50 एकलव्य स्कूलों का वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे।प्रदेश में लगभग 250 आवासीय एकलव्य स्कूल बनाने का निर्णय लिया गया है। 167 स्कूल स्वीकत किए जा चुके हैं और 161 बनने की शुरुआत भी हो चुकी है। वहीं दूरदराज के गांवों से अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को राशन लेने के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े, इसके लिए राशन आपके द्वार योजना को 89 आदिवासी विकासखंडों में लागू करेंगे। इसका फायदा सात हजार 511 गांवों के हितग्राहियों को मिलेगा। अधिसूचित क्षेत्रों में साहूकार मनमाना ब्याज वसूल भी नहीं पाएंगे। इसके लिए साहूकार विनियम-1972 के संशोधन को लागू किया जाएगा
भोपाल के जंबूरी मैदान में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आपके विचार
पाठको की राय