बिग बॉस 15’ कंटेस्टेंट उमर रियाज़ इस वक्त काफी चर्चा में हैं। उमर को बिग बॉस में काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं गेम शो के अलावा उमर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में बने हुए हैं। इन दिनों ये खबर काफी वायरल हो रही है कि उमर बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट सबा ख़ान को डेट कर रहे हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी ने भी इन खबरों पर हामी नहीं भरी है, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर की चर्चा ज़ोरों पर है। अब क्योंकि उमर बिग बॉस में हैं तो वो तो इन खबरों पर प्रतिक्रिया दे नहीं पाएंगे, लेकिन सबा ख़ान ने ज़रूर रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

सबा ने कहा, ‘हाल ही में मैंने कहीं पढ़ा कि उमर के परिवार के किसी सदस्य ने कुछ बातें कही हैं तो मैं उनके बारे में सफाई देने चाहती हूं। उमर के कज़िन नोमान ने कहा कि वो मुझे किसी मॉल में मिले हैं, तो मैं बता दूं कि मैं उनसे कहीं भी कभी भी नहीं मिली। बल्कि कुछ टाइम पहले जब मेरा गाना रिलीज़ हुआ था तो उन्होंने मुझे मैसेज किया था कि मैंने अच्छा काम किया है और मैंने उन्हें शुक्रिया कहा था। इसके अलावा मैंने उनसे कभी बात नहीं की। हां मैं उमर की मम्मी, पापा और बहन से मिली हूं वो मुझसे काफी प्यार से मिले थे। बल्कि उन्होंने मुझसे कहा भी था कि बिग बॉस में मैं उन्हें पसंद आई

मेरा पहला प्रोजेक्ट उमर के साथ एक म्यूज़िक वीडियो था। इसके बाद प्रमोशन के लिए हम कई बार साथ होते थे। मैं तबसे उन्हें जानती हूं और हमारे बीच बहुत स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है। मैं ये नहीं कहूंगी कि हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हम डेट नहीं कर रहे, लेकिन हम दूसरे को एक इंसान के तौर पर पसंद करते हैं