'बाहुबली' फेम निर्देशक एसएस राजामौली एक और बिग बजट मूवी लेकर रहे हैं। राजामौली इन दिनों अपनी आने वाली धमाकेदार मूवी 'आरआरआर' को लेकर चर्चा में बने हुए है। राजामौली के निर्देशन में बनी 'आरआरआर' का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच अब 'आरआरआर' का पहला गाना 'नाचो नाचो' रिलीज हो गया है। इस गाने में जूनियर एनटीआर और राम चरण जमकर डांस करते दिख रहे हैं। ये गानारिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है। एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का पहला गाना 'नाचो नाचो' आज यानी बुधवार को रिलीज किया गया है। इस गाने के बोल बेहद ही शानदार हैं। इसे हिंदी भाषा में भी यूट्यूब पर रिलीजकिया गया है। गाने में दो सुपरस्टारर्स यानी जूनियर एनटीआर और राम चरण जमकर थिरकते और एक दूसरे से कदम से कदम मिलाकर डांस करते नजर रहे हैं। 'नाचो नाचो' गाने की जानकारी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए राम चरण ने लिखा- 'इस मास बीट पर डांस करने से खुद को नहीं रोक सकते हैं। 'आरआरआर' मास एंथम मेरे भाई जूनियर एनटीआर के साथ। ये गाना रिलीज हो गया है।'

आपको बता दें कि किुछ दिन पहले ही फिल्म 'आरआरआर' का टीजर रिलीज किया गया है। टीजर में जूनियर एनटीआर, राम चरण और अजय देवगन युद्ध के मैदान में नज़र आए थे। तो वहीं आलिया भट्ट की बस एक झलक दिखाई गई थी। आपको बता दें कि हाल ही में एसएस राजामौली ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया था। राजामौली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए पोस्ट शेयर कर बताया था कि फिल्म RRR अब 7 जनवरी 2022 को रिलीज होगी। राजामौली ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया था जिसमें अजय देवगन, रामचरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट नजर रहे हैं।