मुंबई: फिल्ममेकर विपुल शाह ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘नमस्ते लंदन-2’ के लिए एक्ट्रैस कैटरीना कैफ को एप्रोच किया है।कहा जा रहा है कि विपुल शाह 2007 में आई अपनी फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ का सीक्वेल बनाने को लेकर बेहद उत्सुक हैं। मजेदार बात ये है कि फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार पहले ही इस फिल्म के लिए अपनी मंजूरी दे चुके हैं।
गौरतलब है ‘नमस्ते लंदन-2’ इसके पार्ट वन का कंटीन्यूएशन नहीं होगी। यह फिल्म एक नए लव ट्राइएंगल पर बेस्ड होगी। जिसमें दो हीरोइन्स और एक हीरो हैं। इस फिल्म की शूटिंग ग्रान्ड स्केल पर लंदन,पंजाब,मुंबई जर्मनी और स्विटजरलैंड में की जाएगी। अगर सबकुछ ठीक रहता है तो इस साल के अंत में फिल्म फ्लोर पर चली जाएगी।





