भोपाल | के सरकारी हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) परिसर के कमला नेहरू अस्पताल (Kamla Nehru Hospital) के नवजात शिशु वार्ड (Newborn Baby Ward) में हुए दर्दनाक हादसे चार बच्चों की मौत हो गई थी लेकिन अभी भी घायल हुए आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चों की मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में हुई हृदय विदारक घटना को आपराधिक लापरवाही बताते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने घटना में दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना ईश्वर से की, उन्होंने कहा कि इन बच्चों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घटना में जो घायल हुए हैं उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो यही कामना है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी शासकीय और गैर शासकीय अस्पतालों का तत्काल फायर सेफ्टी आडिट कराया जाए।
हमीदिया में कई बच्चों की हालत नाजुक, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
आपके विचार
पाठको की राय