
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। साथ ही वो फैंस के साथ अपनी अपकमिंग फिल्मों और पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं।
अब उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक अजीब सा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को देखकर हर कोई दंग है। दरअसल, एक्टर ने अपने इस पोस्ट के ज़रिये खुलासा किया है कि उन्हें शूटिंग के दौरान सेट पर गुस्सा आ गया और गुस्सा करने की कई वजह थीं।
अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'हां सेट पर मेरा गुस्सा फूट पड़ा था, लेकिन मेरे पास गुस्सा करने की कई वजहें थीं और मेरा मतबल है कि ऐसा करने का हर आधिकार मेरा पास है।' अर्जुन ने आगे लिखा, 'इस वक्त इर्रिटेशन बहुत है, अभी मूड नहीं है समझाने का... कल पता चल जाएगा!!!'
वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अर्जुन कपूर इन दिनो अपनी फिल्म कुत्ते की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि एक्टर ने स्पष्ट नहीं किया है कि उन्हें किस फिल्म के सेट पर गुस्सा आया था। हो तो ये भी सकता है की ये एक बड़ा पब्लिसिटी स्टंट हो और एक्टर कल कोई बड़ी अनाउंसमेंट करने वाले हो।
बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही एकता कपूर की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर जॉन अब्राहम, दिशा पटानी और तारा सुतारिया अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म साल 2014 में आई सिद्धार्थ मल्होत्रा औऱ श्रद्धा कपूर की फिल्म एक विलेन का सीक्वल है। इसके अलावा अर्जुन 'द लेडी किलर' और विशाल भारतद्वाज की फिल्म में नजर आने वााले हैं।