बिलासपुर। सीएमएचओ ने कोरोना जांच में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने साफ किया है कि बार-बार रोजाना दो हजार कोरोना जांच करने का निर्देश दिया जा रहा है। इसके बाद भी हजार से 1500 जांच कर खानापूर्ति कर ली जा रही है। वहीं अब हर केंद्र को उनके लक्ष्य के मुताबिक जांच करनी होगी। साथ ही साफ किया गया है कि लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना महामारी से निपटने के लिए शासन स्तर पर हर दिन कम से कम दो हजार कोरोना जांच करने का लक्ष्य दिया गया है। निर्देश के बाद सीएमएचओ डा. प्रमोद महाजन भी जिले के 38 कोरोना जांच केंद्र को निर्देशित कर चुके हैं। लेकिन, केंद्र कर्मी कोरोना जांच बढ़ाने पर रुचि नहीं ले रहे है। ऐसे में रोजाना एक हजार से लेकर 1500 तक जांच हो पा रही है। जबकि हर केंद्र को रोजाना औसतन 50 से 60 कोरोना जांच करनी है। लेकिन यह जांच भी नहीं हो पा रही है।
वहीं अब इन बातों को सीएमएचओ ने गंभीरता से लिया है और सभी केंद्र प्रभारियों को जमकर फटकार लगाई है और लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए उन्होंने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर घर जाकर भी लोगों की जांच की जाए, ताकि कोरोना से संक्रमित लोगों को खोजा जा सके और उनके उपचार की व्यवस्था कर कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके।