
जयपुर । गहलोत सरकार के विद्युत महकमे में बढ़ रहे घाटे के यो तो कई कारण हो सकते है मगर एक कारण डिस्कॉम विद्युत, छीजत और चोरी करने वालों का भी मानकर चल रहा है जिसके तहत अब डिस्कॉम ने विद्युत चोरो पर लगाम कसने की योजना बनाई है।
जयपुर डिस्कॉम में धौलपुर में ही बिजली चोरी और छीजत का आंकड़ा 46 प्रतिशत है, जो की रिकार्ड स्तर पर है जयपुर डिस्कॉम की लाख कोशिशों के बावजूद बिजली चोरी के आंकड़ों में बहुत ज्यादा कमी नहीं हो रही है। जयपुर डिस्कॉम में औसतन 18 फीसदी बिजली चोरी हो जाती है धौलपुर और भरतपुर में सबसे ज्यादा बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं, इन जिलों में छीजत का आंकड़ा 46 फीसदी से भी अधिक है. मौजूदा वित्तीय वर्ष में अकेले कोटा जोन में बिजली चोरी की 5186 एफआईआर दर्ज कराई गई। कोटा में 9.84 करोड़ की वीसीआर भरी जा चुकी है, लेकिन अभी तक सिर्फ 2.09 करोड़ की ही वसूली हो चुकी है. राजस्थान में विद्युत एक्ट 2003 में बिजली चोरी के मामलों में धारा 135 के तहत कार्रवाई होती है, जिसमें भारी जुर्माना और एफआईआर कराने तक के प्रावधान है. हालांकि, मौजूदा वित्तीय वर्ष में महज कुछ प्रकरणों में ही गिरफ्तारी हो पाई है।