नई दिल्ली । मशहूर वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने त्योहारी सीजन में अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल पल्सर के दो वैरिएंट पल्सर एन250 और पल्सर एफ250 लॉन्च किए हैं। पल्सर ब्रांड के तहत ये कंपनी की सबसे अधिक इंजन क्षमता वाली बाइक है। पल्सर ब्रांड के तहत 125सीसी से 250सीसी तक की बाइक आती हैं। नई बजाज पल्सर 250 की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होना अभी बाकी है। लेकिन कंपनी के डीलरशिप स्टोर पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके लिए ग्राहकों को 1,000 रुपए जितनी छोटी टोकन रकम से लेकर 5,000 रुपए तक की रकम देनी है। अगर आप कंपनी की पल्सर250 के दोनों वैरिएंट में से किसी की भी टेस्ट ड्राइव लेना चाहते हैं तो इसकी जल्द ही डिलीवरी शुरू होने के बाद ग्राहक उसका भी मजा ले सकेंगे। कंपनी पल्सर 250 के दोनों वैरिएंट की डिलीवरी अगले हफ्ते से शुरू कर सकती है।
बजाज ऑटो ने आधिकारिक तौर पर नई पल्सर 250 के दोनों वैरिएंट की डिलीवरी 10 नवंबर से शुरू करने की घोषणा की है। इस दिन की एक खास बात और कि पल्सर के सबसे पहले मॉडल की डिलीवरी भी 20 साल पहले इसी दिन शुरू हुई थी। बजाज ऑटो ने अपनी नई बजाज पल्सर 250 के दोनों मॉडल को पूरी तरह से री-डिजाइन किया है। स्पोर्ट बाइक सेगमेंट में दमदार मौजूदगी रखने वाली इस बाइक को कंपनी ने नई ट्यूबलर फ्रेम चेसिस पर डेवलप किया है। इसमें फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन फोर्क है। वहीं रियर पर कंपनी ने नया मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट दिया है।
बजाज पल्सर 250 में कंपनी ने डीटीएस-आई 4 स्ट्रोक ऑयल कूल्ड इंजन दिया है। ये बीएस-6 के अनुरूप है। ये 24.5 पीएस की मैक्सिमम पावर और 21.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में कंपनी ने 5-स्पीड ट्रांसमिशन मोड दिया है और सेमी डिजिटल मीटर दिया है और साथ में टैकोमीटर नीडल को बरकरार रखा है। कंपनी ने नई बजाज 250 को 1.5 लाख रुपए से कम कीमत के सेगमेंट में रखा है। इसके बजाज पल्सर एन250 मॉडल की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 1,38,000 रुपए और बजाज पल्सर एफ250 की प्राइस 1,40,000 रुपए होगी।