भोपाल। राजधानी के शाहजहांनाबाद थाना इलाके मे एक व्यवसायी की बेटी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटना प्रकाश मे आई है। पुलिस ने बताया कि जॉच के दौरान फिलहाली घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी के कारणो का खुलासा हो सके। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की पडताल शुरु कर दी है। थाना पुलिस ने बताया कि प्राइड कॉलोनी शाहजहांनाबाद में रहने वाली ओसीन साहनी पिता बबनीत साहनी (15) 10 वीं कक्षा में पढ़ती थी। ओसीन के पिता बबनीत का ईदगाह हिल्स में सुपर मार्केट है, और सुपर मार्केट के ऊपर जिम का भी वे संचालन करते हैं। पिता ने पुलिस को बताया कि उनका एक छोटा बेटा भी है। उनकी बेटी बुधवार को स्टडी रूम में थी। दोपहर के समय उसने दादा दादी को चाय बनाकर भी दी थी। बबनीत रोजाना की तरह पत्नी के साथ सुपर मार्केट चले गए थे। शाम करीब चार बजे वे जब वे घर पहुंचे तो उन्हें ओसीन नजर नहीं आई। उन्होंने उसके कमरे में जाकर देखा तो उन्हे बेटी का शरीर दुपट्टे के सहारे पंखे पर लगे फांसी के फदें पर झूलता नजर आया। वो तुरंत ही उसे फंदे से उतारकर हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल मे डॉक्टर ने उसे शुरुआती चेकअप के बाद ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है, कि परिजनो के गमी मे होने के कारण फिलहाल उनके ब्यान दर्ज नहीं किये जा सके हैं। पुलिस परिवार वालो के ब्यान दर्ज करने के साथ ही ओसीन का मोबाइल भी खगालेगी। अधिकारियो का कहना है कि जॉच पूरी होने के बाद ही खुदकुशी के कारणो का खुलासा हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
दसंवी की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान
आपके विचार
पाठको की राय