अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी को टक्कर देने के लिए 5 नवम्बर को हॉलीवुड फिल्म एटरनल्स रिलीज हुई है। दुनियाभर में इस फिल्म को लेकर काफी हाइप है और माना जा रहा है कि फिल्म भारत समेत दुनिया के कई मुल्कों में जबरदस्त कमाई कर सकती है। ट्रेड जानकारों के मुताबिक एटरनल्स की पहले दिन कमाई 150 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1100 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
फैनडेंगो के मुताबिक, मारवल स्टूडियो की फिल्म को इस साल की दूसरी सर्वश्रेष्ठ एडवांस बुकिंग मिली है। एटरनल्स ने मारवल की पिछली फिल्म शांग-शी एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स को भी पीछे छोड़ दिया है। अब सिर्फ ब्लैक विडो इस फिल्म से आगे है। सितम्बर में शांग शी ने दुनियाभर में 128 मिलियन डॉलर की ओपनिग ली थी, वहीं ब्लैक विडो की ओपनिंग 150 मिलियन डॉलर रही थी। एटरनल्स के बारे में कहा जा रहा है कि फिल्म ब्लैक विडो की कमाई को पीछे छोड़ सकती है।
कोरिया में फिल्म में बुधवार को रिलीज हो चुकी है और पहले स्था पर चल रही है। 2.6 मिलियन डॉलर के साथ पैनडेमिक के दौरान यह दूसरी बेस्ट ओपनिंग है। अब यूरोप और भारत में इसकी ओपनिंग पर नजरें लगी है। भारत में फिल्म लगभग 2 करोड़ एडवांस टिकट सेल्स से जुटा चुकी है।
एटरनल्स मारवल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 25वीं फिल्म है। फिल्म में पहली बार 10 नये सुपरहीरोज नजर आएंगे भारत में फिल्म अंग्रेजी समेत 6 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की गयी है। एटरनलस एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जो हीरोज के एक खास ग्रुप के बारे में है। ये हीरोज मानवता के आरम्भ से ही पृथ्वी की रक्षा कर रहे हैं। इस ग्रुप को तब एक्शन में आना पड़ता है, जब कई रहस्यमयी दैत्याकार प्राणी सदियों बाद इतिहास से निकलकर पृथ्वी पर हमला बोल देते हैं। इन्हें डेविएंट्स कहा जाता है। इनकी वापसी कैसे और क्यों हुई, इसकी किसी को जानकारी नहीं है।
फिल्म में एंजलिना जोली, सलमा हेक, कुमैल ननजियानी, ब्रायन टायरी हेनरी, लॉरेन रिडलॉफ, जेम्मा चैन, रिचर्ड मैडन जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। एटरनल्स का निर्देशन क्लोई झाओ ने किया है, जिन्होंने अपनी फिल्म नोमाडलैंड के लिए बेस्ट डायरेक्टर का एकेडमी अवॉर्ड जीता था।