तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 13 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। 2008 में शुरू हुए इस शो ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई हुई है। टीआरपी में टप्पू और जेठा का ये सिटकॉम हर हफ्ते टॉप 5 में नजर ही जाता है। बीते महीने इस शो के एक अहम किरदार नट्टू काका का किरदार निभाने वाले धनश्याम नायक का निधन हो गया जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर ये अटकलें लगाईं जा रहीं है कि धनश्याम नयाक के बाद अब इस किरदार को कौन सा कलाकार निभाने वाला है।

जल्द नजर आएंगे नए नट्टू काका

तारक मेहता की फैनफॉलोइंग का अलम ये है कि सोशल मीडिया पर इसके सैकड़ों ही फैन पेज बने हुए हैं। ये फैन पेज शो से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर की जानकारी और तस्वीरें साझा करते रहते हैं। ऐसे कुछ अकाउंट पर नए नट्टू काका को लेकर तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही शो में नए नट्टू काका नजर आने वाले हैं।

वायरल हो रही है ये तस्वीर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में गढ़ा इलेट्रॉनिक्स को दिखाया गया है। साथ ही नट्टू काका की कुर्सी पर एक शख्स बैठा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये ही शो के नए नट्टू काका हैं, पर इस खबर में कितनी सच्चाई है ये बता पाना मुश्किल हैं। फिलहाल तो शो के मेकर्स की तरफ से अभी तक ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है।

कैंसर के चलते हो गया था निधन

बता दें कि अक्टूबर महीने में शो में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले धनश्याम नायक का कैंसर के चलते निधन हो गया था। वो साल 2008 से शो से जुड़े हुए थे। धनश्याम दास के इस तरह जाने से शो से जुड़े सभी लोगों को बड़ा झटका लगा था। उनके अंतिम संस्कार पर सबने उन्हें नम आंखों से विदाई दी।