पटना | मौसम का मिजाज बदलने के साथ बिहार में सुबह के वक्त हल्की धुंध दिखने लगी है। अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट के आसार हैं। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री तक कम रहने की उम्मीद है। आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। वहीं, मौसम विज्ञान विभाग के पटना केंद्र से जारी विस्तृत मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि नवंबर के दूसरे हफ्ते में यानी 5 से 11 नवंबर के बीच कुछ इलाकों में हल्की से बेहद हल्की बारिश भी हो सकती है। इससे ठंड का असर बढ़ेगा। अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री के आसपास बना रहेगा।
बिहार के कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश
आपके विचार
पाठको की राय