जयपुर । विधानसभा उप चुनावों में जीत के बाद दोनों उम्मीदवारों को सीएम गहलोत ने बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और राज्य सरकार के सुशासन पर जनता ने मोहर लगाई है वल्लभनगर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत और धरियावद से कांग्रेस के नगराज मीणा को विधानसभा उप चुनावों में जीत के लिये हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और राज्य सरकार के सुशासन पर जनता ने मोहर लगायी है वल्लभनगर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत और धरियावद से कांग्रेस के नगराज मीणा को विधानसभा उप चुनावों में जीत के लिये बधाई। दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी बधाई वल्लभनगर में प्रीति शक्तावत 14,295 वोटों से आगे कांग्रेस प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद और समर्थन देकर जनता ने हमारी सरकार को और अधिक मजबूती प्रदान की है, विकास की कड़ी से कड़ी जोड़ी है और एक बड़ा संदेश दिया है। राजस्थान में 2 विधानसभा सीट वल्लभनगर और धरियावद में उपचुनाव में एक बार फिर सत्ताधारी दल कांग्रेस के सर पर जीत का सेहरा सजा है कांग्रेस का वल्लभनगर में प्रीति शक्तावत के ऊपर खेला हुआ सहानुभूति कार्ड और बार-बार हारने के बावजूद धरियावद से नगराज मीणा को टिकट देने का फैसला सही साबित हुआ।
हार परिस्थितिजन्य है-पूनियां :- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने राजस्थान उपचुनाव में हार स्वीकार करते हुए कहा कि यह पराजय स्वाभाविक है, परिस्थितिजन्य है और स्थानीय समीकरण तथा मुद्दों पर निर्भर थी। डॉ. पूनिया ने ट्वीट कहा कि हमें मनोबल और आत्मविश्वास बनाए रखते हुए; आलोचना से बचते हुए । सीख और सबक़ लेकर आगे बढऩा है। जब हम सत्ता में थे, तब भी हम उपचुनावों में पराजय से सबक़ लेकर आगे बढ़े हैं।
सरकार के सुशासन पर जनता ने मोहर लगाई-गहलोत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय