ऐक्टर-फिल्ममेकर महेश मांजरेकर ने हाल ही में अपनी बीमारी का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि 'अंतिम' के शूट के वक्त उन्हें पता चला कि जिसे वह सामान्य कंडीशन समझ रहे हैं वह ब्लैडर कैंसर था। बीते साल अगस्त में उन्होंने सर्जरी से इस कैंसर को निकलवा दिया। फिल्म अंतिम में महेश ने ऐक्टिंग भी की है। उन्होंने इंटरव्यू में इस बीमारी के बारे में बात की।
अंतिम के शूट में होने लगी ब्लीडिंग
मैं करीब डेढ़ साल से ओवरऐक्टिव ब्लैडर का इलाज करवा रहा था। लेकिन एक दिन अंतिम के शूट के दौरान ब्लीडिंग शुरू हो गई। इसलिए मुझे जांच करवाने के लिए जाना पड़ा। तब पता चला कि मुझे इतने दिनों से कैंसर था। मैंने अगर डेढ़ साल पहले ही कैंसर का इलाज शुरू करवा दिया होता तो मेरा ब्लैडर बच जाता।
नहीं गया इलाज के लिए अब्रॉड
महेश मांजरेकर को अंतिम के शूट के दौरान 3 महीने में 4 राउंड कीमोथेरपी करवानी पड़ी। महेश बताते हैं, सलमान ने कहा था कि इलाज के लिए अब्रॉड जाऊं। लेकिन मैंने अपने ही डॉक्टर्स पर भरोसा किया। मुझ पर कीमो थेरपी का इतना असर नहीं हुआ था और लगा था कि फिल्म भी खत्म कर सकता हूं। सर्जरी के बाद मुझे ठीक होने के लिए तीन महीनों की जरूरत थी।
जानबूझकर छिपाकर रखा
महेश ने अपनी बीमारी का जिक्र किसी से नहीं किया। महेश बताते हैं, मैंने अपने आसपास के लोगों से कहा था कि इस बारे में बात न करें। कई लोगों को कैंसर होता है और इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसा लगता कि जैसे मुझे सहानुभूति की जरूरत है।