जयपुर । जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री के कब्जे से 289 ग्राम सोना जब्त किया गया है। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। यह सोना खिलौने व हैंड ग्राइंडर में छिपाकर शारजाह से जयपुर लाया गया था। पकड़ा गया यात्री एयर अरेबिया की फ्लाइट में दुबई से जयपुर पहुंचा था। कस्टम विभाग ने स्कैनर मशीन से जांच की तो तस्करी का खुलासा हुआ। बैग में रखे खिलौने व हैंड ग्राइंडर में सोना छुपाकर रखा गया था। यात्री ने कस्टम अधिकारियों को बताया कि दुबई से जयपुर आने तक का टिकट एक व्यक्ति ने बनवाया था। उसी ने यह सोना भारत लाने के लिए दिया था। सोना किसको देना है, इसको लेकर उसे कोई जानकारी नहीं है। टिकट बनवाने वाले शख्स ने कहा था कि जैसे ही जयपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलोगे, तुमसे सोना ले लिया जाएगा। यह कार्रवाई कस्टम सहायक आयुक्त बीबी अटल के सुपरविजन में की गई। कस्टम विभाग के सूत्रों के मुताबिक इस महीने में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 14 अक्टूबर को एक तस्कर को पकड़ा गया था। उसके पास से 73 लाख रुपए कीमत का सोना बरामद हुआ था। 26 अक्टूबर को भी कस्टम विभाग ने शारजाह से आए एक यात्री को जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा था। उसके कब्जे से 1130 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया था। इसकी कीमत करीब 56 लाख 16 हजार रुपए थी। पिछले 13 दिन में 1 करोड़ 29 लाख का गोल्ड जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा जा चुका है।