
जयपुर । कस्टम विभाग ने जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शारजहां से आए एक यात्री के पास से 1131.500 ग्राम गोल्ड बरामद किया है। जिसकी मार्केट वैल्यू 56 लाख 16 हजार रुपए से ज्यादा है। यात्री सोने को अपने अण्डरगारमेंट और जिंस पेंट में पेस्ट फार्म में थैली के पाउच में छुपाकर लाया था। कस्टम विभाग के सूत्रों के मुताबिक कि शारजाह से आई फ्लाइट में आए व्यक्ति की जब मैन्युअल चैकिंग की गई तो वह पकड़ा गया। इसके बाद जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो पहले वो मना करता रहा। उसके बाद उसके कपड़े उतरवाए तो देखा अण्डरगारमेंट के अंदर 5 पाउच एक कपड़े के टुकड़े में सिलकर छुपा रखे थे। इसके अलावा एक स्ट्रीप के रूप में बड़ा पाउच जींस के अंदर छुपा रखा था। कस्टम विभाग की इस महीने में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले 14 अक्टूबर को ही ऐसे ही एक तस्कर को पकड़ा था, जिसके पास से 73 लाख रुपए की कीमत का सोना पकड़ा था। तब भी गोल्ड पेस्ट फॉर्म में ही लाया गया था। विभाग के अधिकारियो ने बताया कि यात्री की उम्र 50 साल है और वह सीकर जिले का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि जिस व्यक्ति ने उसे यह सोना दिया था उसी ने यहां आने का एयर टिकट बनवाया था। पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि वह 18 महीने पहले शारजहां गया था और वहां एक कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता है। उसने बताया कि जिस व्यक्ति ने उसे गोल्ड दिया वह भी खुद को सीकर का ही रहने वाला बता रहा था। उसने बताया था कि जैसे ही तुम एयरपोर्ट के बाहर निकलोगे वहां दो व्यक्ति तुम्हे पहचान लेंगे, उन्हें यह पाउच दे देना।