दर्शकों की डिमांड पर कुछ महीने पहले ही ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ (Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi 3) के मेकर्स ने इसका तीसरा सीजन लॉन्च किया था। पहले और दूसरे सीजन के मुकाबले तीसरे सीजन को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला है। ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ के पहले सीजन के जरिए एरिका फर्नांडिस ने टीवी इंडस्ट्री में सफलता का स्वाद चखा था। इस सीरियल में एक्ट्रेस ने डॉक्टर सोनाली बोस का किरदार अदा किया है। तीसरे सीजन में जिस तरह से इस किरदार को दिखाने की कोशिश की गई है, वो एक्ट्रेस को रास नहीं आया है। इसी वजह से एरिका फर्नांडिस ने अब इस शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है।
एरिका फर्नांडिस ने इंस्टाग्राम पर एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। एरिका ने बताया है कि आखिर उन्हें कौन सी चीज परेशान कर रही है और उन्होंने इस शो को छोड़ने का फैसला क्यों लिया है? एरिका का कहना है कि तीसरे सीजन में वो अपने किरदार से खुश नहीं है। एक्ट्रेस का मानना है कि इस सीजन में सोनाक्षी को काफी कमजोर और कन्फ्यूज दिखाया गया है।
एरिका फर्नांडिस ने इस नोट में लिखा है, ‘शुरू में मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिन्होंने इस सीरियल को शुरुआत से ही प्यार दिया है। हमें जो प्यार मिला है उसने हमारा दिल छू लिया है। कई वजहों के चलते जब इस शो को बंद करना पड़ा था तो इसी प्यार के चलते हम एक महीने बाद ही वापस लौटे थे। इसके बाद एक बार फिर से हम दोबारा लौटे तीसरे सीजन के साथ। सोनाक्षी का किरदार मेरे दिल के करीब रहा है। ये किरदार लोगों के लिए प्रेरणा था। ये किरदार काफी मजबूत, स्मार्ट और बैलेंस्ड था। उम्मीद थी कि तीसरे सीजन में भी सोनाक्षी को ऐसे ही दिखाया जाएगा लेकिन सब कुछ उल्टा ही हुआ।’
नोट में एरिका फर्नांडिस ने साफ-साफ जाहिर किया है कि वो इस सीजन के प्लॉट से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपनी बात सामने रखने के साथ ही साथ ढेर सारी यादों के लिए अपनी पूरी टीम का शुक्रिया भी अदा किया है।
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एरिका फर्नांडिस ने कई रीजनल फिल्मों में काम किया है। ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ के अलावा एरिका फर्नांडिस को एकता कपूर के टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में देखा जा चुका है। अभी फिलहाल के लिए एरिका फर्नांडिस के खाते में कोई प्रोजेक्ट नहीं है।