बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर आमिर खान हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। आमिर न सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी खुर्खियां बटोरते हैं। बीते दिनों आमिर अपनी अपनी दूसरी पत्नी यानी किरण राव संग तलाक की खबरों को लेकर खूब चर्चा में थे। आमिर और किरण ने अपने फैंस को खास वीडियो संदेश के जरिये बताया था कि दोनों अपने फैसले से खुश हैं। दोनों के तलाक की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। फैंस को समझ नहीं आया था कि ऐसा कैसे हो गया। इसी बीच अब आमिर की लेटेस्ट तस्वीरें फैंस को हैरान कर रही है। इस तस्वीर को लेकर फैंस आमिर को ट्रोल कर रहे हैं।
आमिर खान की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं। आमिर की इन तस्वीरों को बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में आमिर का लुक इतना बदला हुआ है कि उन्हें देखकर लोग हैरान हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आमिर की दाढ़ी बढ़ी होने के साथ ही पूरी सफेद नजर आ रही है। वहीं कई फैंस ने तो उन्हें पहचानाने से भी इनकार किया। आमिर के पूरे लुक की बात करें तो वह अपनी कार में बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट और रेड कलर का हाफ पैंट पहन रखा है। साथ ही उन्होंने मास्क लगा रखा है। इन फोटोज में आमिर खान किसी लोकेशन पर अपनी कार से पहुंचे थे।
आमिर खान की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायारल हो रही है। इन तस्वीरों पर फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। वहीं कई यूजर्स का कहना है कि वो आमिर खान को इस लुक में पहचान नहीं पाए तो कई लोगों को उनका ये लुक काफी पसंद भी आया है। यही नहीं आमिर को कई यूजर्स उनके उम्र को लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं। आपको बता दें कि आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर काफी बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस करीना कपूर खान लीड रोल में नजर आ रही हैं।