मुंबई| शिल्पा शेट्टी फिटनेस फ्रीक हैं। वह योग की जबरदस्त फैन हैं और लोगों को भी फिट रहने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने एक प्यारा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा की बेटी समिषा और बेटा विआन योग करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में विआन योग कर रहे हैं और उनकी छोटी बहन उन्हें कॉपी कर रही है। वीडियो को शिल्पा के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
शिल्पा बोलीं- गर्व होता है
शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा है, बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं। हमें शुरुआत में ही उनको हेल्दी लाइफस्टाइल की तरफ ढाल देना चाहिए। उनमें संतुलित खाने, फिट रहने और दिमाग और आत्मा को कंट्रोल करने की आदत डालनी चाहिए। मैंने ऐसा ही विआन के साथ करने की कोशिश की है। अब उसे इस छोटी फॉलोअर समिषा को सिखाते देखकर मुझे बहुत गर्व महसूस होता है। दोनों को योग में साथ देखना मंडे मोटिवेशन है। मुझे उनके लिए और उनके साथ फिट और हेल्दी रहना है।
सामने आया बेहद प्यारा वीडियो शिल्पा शेट्टी की बेटी का
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय