
मुंबई । महाराष्ट्र की सौहार्द्रपूर्ण राजनीतिक संस्कृति की प्रशंसा करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अन्य राज्यों के नेताओं को भी इसका अनुकरण चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता गडकरी ने यह बात मराठी फिल्मकार रामदास फुटाने की किताब के विमोचन के अवसर पर कही जो राजनीति पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र में विभिन्न दलों के नेताओं के बीच सौहार्द्रपूर्ण संबंध की परंपरा रही है और इसका अनुकरण अन्य राज्यों में भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक बार समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव ने मुझसे पूछा कि कैसे वह और शरद पवार प्रतिद्वंद्वी पार्टी के होने के बावजूद एक साथ संसद में मुरली मनोहर जोशी के सम्मान कार्यक्रम में दिखाई दे रहे हैं। मैंने उनसे कहा कि महाराष्ट्र में राजनीति केवल चुनाव के दौरान होती है, उसके बाद हम सभी दोस्त होते हैं। गडकरी ने कहा कि यहां तक जब राज्य में भाजपा विपक्ष में थी तब भी शरद पवार और सुशील कुमार शिंदे उनके साथ सम्मानजनक तरीके से पेश आते थे।