नई दिल्ली|कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच कुछ सालों से विवाद चल रहा है। दोनों की अनबन अब जग जाहिर हो गई है। जिसके बाद से लगातार परिवार के किसी ना किसी सदस्य की इस विवाद पर प्रतिक्रिया सामने आती रहती हैं। अब हाल ही में इस मामले पर कृष्णा अभिषेक की बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह ने भी अपनमी प्रतिक्रिया दी है। आरती सिंह ने इस बारे में बात करेत हुए बताया है कि 'गेहूं के साथ घुन भी पिसता है।'
दरअसल हाल ही में आरती सिंह ने कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच चल रहे विवाद पर बात की। आरती सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए कहा है कि दोनों के आपसी विवाद में पूरा परिवार पिस रहा है। आरती ने बताया कि दोनों परिवार के झगड़े का नुकसान उन्हें भी उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि गोविंदा का परिवार आरती के साथ भी बातचीत नहीं करता है।
कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच विवाद
आपके विचार
पाठको की राय