
शिमला । हिमाचल प्रदेश में नई शिक्षा नीति को लेकर कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया है कि सर्वशिक्षा अभियान के बजट का दुरुपयोग किया जा रहा है। सरकार निजी महंगे होटलों में सेमिनार के नाम पर सर्वशिक्षा अभियान के बजट को उड़ा रही है। यह फ़िज़ूलख़र्ची है और छात्रों के धन का दुरुपयोग है। यह आरोप प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज भाजपा सरकार पर लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने चार वर्षों में शिक्षा प्रणाली को तहस-नहस कर दिया है। भाजपा सरकार अपने चार साल के कार्यकाल में मेधावी छात्रों को लेपटॉप तक देने में नाकामयाब रही है। पिछले तीन वर्षों से छात्रों को लेपटॉप नहीं मिले हैं। दूसरी तरफ पुस्तक खरीद में भी घोटाला सामने आया है। सरकार हर घोटाले को दबाने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि शिक्षण प्रणाली को भाजपा सरकार ने ध्वस्त कर दिया है। छात्रों के भविष्य की सरकार को कोई चिंता नहीं है। दीपक शर्मा ने कहा कि एक ओर सरकार छात्रों को मोबाइल देने के लिए दान मांग रही है दूसरी ओर निजी होटलों में आयोजन कर धन की बर्बादी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जितना धन निजी होटलों में सेमिनार के नाम पर बर्बाद किया गया उससे 4000 छात्रों को मोबाइल दिए जा सकते थे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि फ़िज़ूलख़र्ची और भ्र्ष्टाचार करने में सरकार ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। दीपक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार द्वारा शिक्षा प्रणाली से किए जा रहे खिलवाड़ के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करके सरकार की नाकामियों और भ्र्ष्टाचार को उजाहर करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को छात्रों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। सरकार ने अबतक शिक्षा प्रणाली को चुस्त दुरुस्त करने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।