रायपुर। प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी एकता ठाकुर व प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी 24 और 25 सितंबर को अपने दो दिवसीय राजनांदगांव प्रवास पर रहेंगे। वे जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कोको पाढ़ी अपने दो दिवसीय राजनांदगांव दौरे के दौरान प्रथम दिन 24 सितंबर को मोहला मानपुर तथा डोंगरगांव में विधानसभा स्तरीय युवा संकल्प सम्मेलन में शामिल होंगे। दूसरे दिन 25 सितंबर को राजनांदगांव जिला युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक में शामिल होंगे। इस दौरान राजनांदगांव में विधानसभा स्तरीय युवा संकल्प सम्मेलन में शामिल होंगे।इस पर प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रभारी एकता ठाकुर ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार की विफलताओं के कारण आज समाज का हर एक तबका त्रस्त है। महंगाई से ले कर बेरोजगारी अपने चरम पर है। पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। यह अपने आपमें यह सिद्ध करता है कि केंद्र की मोदी सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में और सात सालों के शासन काल में कोई भी जनकल्याणकारी योजना बनाने में असफल रही है।