हापुड़ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार ने विकास के मामले में भेदभाव किसी के साथ नहीं किया। जब हम 2017 में चुनाव प्रचार में आते थे, पश्चिमी उत्तरप्रदेश की हर जनता, मां-बहन-बेटियों की यही मांग रहती थी कि क्या सुरक्षा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सरकार आने के बाद अक्षरशः पालन भी किया। दंगा करने वाले दंगाइयों को कह दिया था कि दंगा करोगे तो उसकी भरपाई करने में सात पीढियां भी काफी नहीं होगी। 
मुख्यमंत्री बुधवार को हापुड़ पहुंचे। हापुड़ में उन्होंने कहा कि आज विकास की ढेर सारी योजनाओ को लेकर हम यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओ में स्कूल, बिजली, सड़क, जल जीवन मिशन सबको शामिल किया गया है। इसीलिए इसका सीधा सरोकार समृद्धि से होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नही हुई है। प्रोटोकॉल गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है। हमारे जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन, समाजिक संगठनों के साथ मिलकर एक-एक नागरिक के जीवन और आजीविका को बचाया है। यही यूपी मॉडल देश के लिए उदाहरण बना। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन के साथ और निर्दोष नागरिकों के साथ खिलवाड़ करने की किसी को छूट नही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यही वो जगह है जहाँ कावंड़ पर रोक लगाई जाती थी, हमने कहा नहीं ये शिवभक्त हैं, हमने भव्यता के साथ कांवड़ यात्रा करवायी। गाजियाबाद से हरिद्वार के बीच चार करोड़ लोग सुरक्षा, सौहार्द के साथ कांवड़ लेकर जाते हैं, हमने आस्था का सम्मान किया, दुर्गापूजा, सरस्वती पूजा सब सकुशल पूरे हो रहे हैं। हमने कहा कानून के दायरे में पर्व त्योहार मनाएं, सरकार उसकी पूरी सुरक्षा करेगी।