अमेरिका :के लिए रवाना हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नॉन-स्टॉप फ्लाइट पाकिस्तान के वायुक्षेत्र से होकर गुजरेगी। पीएम मोदी बुधवार को तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा पर रवाना हुए हैं। यहां वह संयुक्त राष्ट्र महासभा, क्वाड सम्मेलन में शामिल होंगे और राष्ट्रपति जो बाइडेन से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एनएसए अजित डोभाल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारियों सहित एक टॉप डेलीगेशन भी गया है। माना जा रहा है कि अफगानिस्तान से बचने के लिए पीएम मोदी के विमान को पाकिस्तान से ले जाया गया है।