
बिलासपुर । संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स में फैली अव्यवस्था, मरीजों का सही इलाज एवं देखभाल न होने के चलते मरीजो को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर भाजपा नेता पश्चिम मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल, मंडल रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य राजेश पाण्डेय, लक्ष्मीनारायण कश्यप एवं अमित चतुर्वेदी की अगुवाई में भाजपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल सिम्स की डीन डॉ.तृप्ती नागरिया से मिलकर सिम्स में फैली अव्यवस्थाओं अनेक मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौपा। भाजपा नेताओं ने मांग की कि सिम्स में कार्यरत कर्मचारी जो अपनी महत्वपूर्ण मांगो को लेकर धरने पर बैठे है इनकी मांगो को शीघ्र पुरा करे, सिम्स में इलाज करवाने दूर-दूर से ग्रामीणजन भी बिलासपुर आते है, लेकिन अव्यवस्था के कारण इलाज सही तरीके से न होने के कारण अनेक समस्याओं का सामना करना पड रहा है। इसलिए शीघ्र ही इस दिशा में कारगर कदम उठाते हुए सिम्स में फैली अव्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की मांग की है। इस दौरान भाजपा नेताओं ने अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठे सिम्स के कर्मचारियों से भी मुलाकात कर अपना पूरा-पूरा समर्थन देने की बात कही।