जयपुर । बहुजन समाज पार्टी राज्य इकाई के अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था को पूरी ठप्प ट्विटर के माध्यम से बताया है। उन्होने कहा कि राज्य में दलितो पर अन्याय अत्याचार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है जिसकी गवाह एनसीआर के आंकड़े बन रहे है। भगवान सिंह बाबा ने सरकार को चेताया है कि अगर प्रदेश में दलित शोषित, वंचित वर्ग पर अन्याय एवं अत्याचार की घटनायें नहीं रूकी तो बहुजन समाज पार्टी की राज्य इकाई उक्त वर्गो को न्याय दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन करेगी।