जयपुर । राजधानी जयपुर के आमेर पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहा है बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच बड़ी संख्या में पर्यटक आमेर महल और नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंच रहे हैं खुशनुमा मौसम होने के साथ ही आमेर के पर्यटन स्थल आमेर महल और नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहे हैं।
भ्रमण पर आए पर्यटक ने बताया कि हम पहले टीवी में आमेर महल की खूबसूरती देखा करते थे लेकिन प्रत्यक्ष रूप से देखने पर बहुत अच्छा लगा जयपुर में जहां पर भी घूम कर आए हैं. उनमें सबसे खूबसूरत जगह आमेर महल लगा क्योंकि चारों ओर पहाड़ों पर हरियाली की चादर छाई, और उनके बीच में बने आमेर महल का नजारा एक अदभूत, खुशनुमा कर देता है। आमेर महल भ्रमण के साथ इतिहास जानने का मौका मिला टूरिस्ट गाइड महेश का कहना है कि कोरोना के बाद में टूरिस्ट बढ़ती संख्या राहत देने लगी है, जिससे पर्यटन उद्योग से जुड़े हुए लोगों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिल रही है  गाइडों का मानना है कि अगर कोरोना की तीसरी लहर नहीं आती है तो नवंबर—दिसंबर में अच्छी संख्या में पर्यटक बढ़ती है तो पर्यटन उद्योग में भी रोजगार के संसाधान बढ़ेंगे।