नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल 'मॉडल' के डर से कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को उन राज्यों में अपने मुख्यमंत्री बदलने पर मजबूर होना पड़ा है, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। आप के गोवा संयोजक राहुल म्हांब्रे की यह टिप्पणी, पिछले सप्ताह गुजरात में भाजपा द्वारा विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री पद से हटाने और रविवार को कांग्रेस द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाने के परिप्रेक्ष्य में आई है। पंजाब में अमरिंदर सिंह की ओर से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद चन्नी को नियुक्त किया गया। म्हांब्रे ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 20 सितंबर को गोवा पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, 'भाजपा और कांग्रेस ने केजरीवाल मॉडल के डर से कुछ राज्यों में अपने मुख्यमंत्रियों को बदला है।' म्हांब्रे ने कहा कि केजरीवाल ने गोवा में अपनी पिछली यात्रा के दौरान घोषणा की थी कि 'आप' के सत्ता में आने के बाद राज्य के लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। म्हांब्रे ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल द्वारा किए गए वादों के कारण गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को मुफ्त पानी देने वाली योजनाओं की घोषणा करने पर बाध्य होना पड़ा, जो उन्होंने आम आदमी पार्टी की नकल है।
केजरीवाल मॉडल के डर से बदले गए बीजेपी और कांग्रेस के सीएम: आप
आपके विचार
पाठको की राय