नई दिल्ली| नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों और यात्रियों को राहत देते हुए 85 फीसदी यात्री क्षमता के साथ हवाई सफर की अनुमति दे दी है। कोरोना वायरस महामारी के मामलों में आई कमी के चलते यह छूट दी गई है। पहले यह क्षमता 72.5 फीसदी थी। इतना ही नहीं, सरकार ने न्यूनतम और अधिकतम किराए को लेकर भी कुछ बदलाव किए हैं।
15 दिन लागू रहेगी किराए की सीमा
हवाई किराए की न्यूनतम और अधिकतम सीमा को लेकर भी बदला किए हैं। न्यूनतम और अधिकतम सीमा अब महीने में सिर्फ 15 दिन ही लागू रहेगी। यह सीमा महीने में किसी भी समय 15 दिन तक लागू होगी और फिर 16वें दिन से बिना किसी सीमा के विमानन कंपनियां किराया ले सकेंगी।
साल 2020 में सरकार ने तय की थी ऊपरी और निचली सीमा
पिछले साल देश में जब लॉकडाउन लगा था, तब सरकार ने हवाई किराए की सीमा तय की थी। हवाई सफर पर लगाए गए प्रतिबंधों के चलते कम संख्या में उड़ानें चल रही थीं और ऐसे में कंपनियां टिकट के लिए ज्यादा पैसा वसूल रही थीं। इसलिए 15 दिन की निचली और ऊपरी सीमा तय की गई थी।