धनबाद। संगठित साइबर अपराध की सूचना पर धनबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर के बेकारबांध स्थित एक फ्लैट में चल रहे काल सेंटर में छापेमारी कर 13 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पकड़े गए युवकों में ज्यादातर आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस को शक है कि सभी साइबर अपराधी हैं। मौके से पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि बरामद किए हैं। हालांकि काल सेंटर संचालक पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।छह महीने से चल रहा काल सेंटर
धनबाद थाना क्षेत्र के बेकारबांध स्थित बसेरा अपार्टमेंट में पिछले 6 महीने से ज्यादा समय से एक काल सेंटर चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि काल सेंटर की आड़ में साइबर अपराध का धंधा किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। सोमवार की सुबह धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे से युवकों को पकड़कर धनबाद थाना लाई।काल सेंटर संचालक की तलाश
युवकों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है। अभी तक साफ नहीं हो गया है कि युवकों ने कितने लोगों से साइबर ठगी की है। संचालक के पकड़ने जाने के बाद पूरी तस्वीर साफ हो गई। एसआई रजनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की।
धनबाद पुलिस ने काल सेंटर में छापा मार आंध्र प्रदेश के 13 युवकों को पकड़ा, Cyber Crime
आपके विचार
पाठको की राय