
भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश से तमिलनाडु के डॉक्टर अल मुर्गन के नाम की घोषणा कर सबको चौंका दिया है, जबकी एमपी से पूर्व सीएम उमा भारती, कृष्ण मुरारी मोघे और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य का नाम चर्चा में बना हुआ था । मुर्गन वर्तमान में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्यमंत्री है।
केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री हैं L मुर्गन। राज्यसभा उप चुनाव में मध्य प्रदेश बीजेपी से उम्मीदवार होंगे। इस आशय की घोषणा आज बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी। सर्वानंद सोनोवाल असम से बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार होंगे।