
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (17 सितंबर) ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक शिखर बैठक (SCO Summit) को डिजिटल माध्यम के जरिए संबोधित करेंगे, जिसकी अध्यक्षता ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान करेंगे. इस बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भी शामिल होंगे और माना जा रहा है कि पीएम मोदी आतंकवाद का मुद्दा उठाएंगे. इमरान खान की मौजूदगी में पीएम मोदी आतंक के आका पाकिस्तान की फिर से पोल खोलेंगे.
बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा करेगा भारत
शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक शिखर बैठक (SCO Summit) में भारत आतंकवाद के अलावा क्षेत्रीय सुरक्षा खासकर अफगानिस्तान के राजनीतिक हालात, कोरोना महामारी का असर, एससीओ के सदस्यों की संख्या बढ़ाने और बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा करेगा.
बैठक में शामिल होंगे ये देश
भारत के अलावा चीन, रूस, पाकिस्तान और कुछ मध्य एशियाई देश शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक शिखर बैठक (SCO Summit) में शामिल हुए हैं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मीटिंग के लिए दुशांबे में उपस्थित हैं.
11.30 बजे संबोधित कर सकते हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:30 से 11:45 के बीच शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक शिखर बैठक (SCO Summit) को संबोधित कर सकते हैं.
पीएम मोदी इमरान खान को सुनाएंगे खरी-खरी
शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक शिखर बैठक (SCO Summit) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भी शामिल होंगे और माना जा रहा है कि पीएम मोदी आतंकवाद का मुद्दा उठाएंगे. इमरान खान की मौजूदगी में पीएम मोदी आतंक के आका पाकिस्तान की फिर से पोल खोलेंगे.
SCO समिट को पीएम मोदी करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (17 सितंबर) ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक शिखर बैठक (SCO Summit) को डिजिटल माध्यम के जरिए संबोधित करेंगे, जिसकी अध्यक्षता ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान करेंगे.