
बिलासपुर । महापौर रामशरण यादव नÞ एक बड़ी पहल की है। राशनकार्ड के आपात्र गरीबो को लÞकर के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को ज्ञापन सौप महापौर यादव नÞ पीड़ा जाहिर की है। साथ ही मंत्री सÞ मांग की है कि जबतक जनगणना का नया सवर्Þं नहीं हो जाता तब तक विधवा, असहाय लोगो के राशन कार्ड बनानÞ की छूट निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के माध्यम सÞ दी जाए। महापौर रामशरण यादव नÞ बताया कि जनगणन 2011 के बाद अब तक 10 वर्षो से नया जनगणना नहीं हो पाया है। इन वर्षो मÞं कई लोग सवर्Þ सूची मÞं नाम नहीं होनÞ के कारण राशन कार्ड का पात्रता नहीं रख पातÞ है। इस लिए शासन स्तर पर कम सÞ कम जनप्रतिनिधियों के सत्यापन के आधार पर राशन कार्ड बनानÞ की अनुपति दी जाए ताकि जो गरीब शासन की योजना का लाभ नहीं लÞ पा रहÞं उनतक योजना का लाभ मिल सके और जरूरतमंद लोगो को उसका लाभ मिल सकें। महापौर रामशरण यादव नÞ अमरजीत सिंह भगत को बताया कि नगर निगम सीमा मÞं कई लोग महागरीबी की सूची मÞं आतÞ है। जिनका राशनकार्ड नहीं बन पा रहा है। महापौर की मांग पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत नÞ खाद्य विभाग के अधिकारी राजेश शर्मा को तलब कर कहा कि यह गंभीर समस्या है। इसे तत्काल निराकरण करें और जिन लोगो को राशनकार्ड बनवाने में समस्या आ रही उनका तुरंत कार्ड बनाने के निदर्Þश दिए है। इस दौरान सभापति शेख नजीरूद्दन, एमआईसी सदस्य मनीष गढीÞवाल,