जयपुर| राजस्थान राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को राज्य के 33 जिलों में 25 सरपंच, 39 उप-सरपंच और 1,226 ग्राम पंचों के लिए होने वाले उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। राज्य में उपचुनाव के लिए मतदान 28 सितंबर को होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता ने कहा कि 15 जून, 2021 तक सरपंच, उप-सरपंच और वार्ड पंचों के पद खाली रहने के कारण उपचुनाव आवश्यक हो गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना 20 सितंबर को जारी की जाएगी। उसके दो दिन बाद 22 सितंबर को पंचायत मुख्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 23 सितंबर को की जाएगी।
33 जिला पंचायतों में 28 सितंबर को होंगे उपचुनाव
आपके विचार
पाठको की राय