श्रम विभाग के सचिव और राजस्थान स्किल एंड लिवलिहुड डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (RSLDC) के चेयरमैन नीरज के. पवन IAS के खिलाफ ACB ने घूसकांड मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पवन के साथ IAS प्रदीप गवड़े के खिलाफ भी एफआईआर हुई है। पिछले पांच साल में ACB ने नीरज के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़ा चौथा केस दर्ज किया है। पवन के खिलाफ भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग के तीन केस पहले से ACB में चल रहे हैं। RSLDC घूसकांड में मैनेजर के पांच लाख लेते रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद नीरज के पवन के अन्य आरोपियों के साथ फोन जब्त किए थे।

ACB अब घूसकांड के बाकर आरोपियों के साथ नीरज के पवन से पूछताछ की तैयारी में है। नीरज को कभी भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। उनके फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है, इससे उनके घूसकांड में लिप्त रहने से जुड़े कनेक्शन खंगाले जाएंगे। RSLDC घूसकांड से पहले भ्रष्टाचार के तीन तीन मामले होने के बावजूद कांग्रेस और BJP सरकारों के वक्त नीरज के पवन को एक से एक अच्छे पदों पर बैठाया।