
चंडीगढ़ । पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों की नींव अकाली दल के बादल परिवार ने रखी थी।पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सिद्धू ने मोर्चा संभाल लिया गया है। सिद्धू ने कहा कि अकाली दल ही केंद्र के पास कृषि कानून का प्रस्ताव लेकर गई, पहले इन्हें पंजाब में लागू कर बाद में केंद्र में इस लागू किया गया।पंजाब में साल 2013 में विधानसभा में ऐसा एक्ट लाया गया, ये एक्ट प्रकाश सिंह बादल ने पेश किया था।
कांग्रेस नेता सिद्धू ने कहा कि बादल सरकार द्वारा जो एक्ट विधानसभा में लाया गया था उसमें एमएसपी का ज़िक्र ही नहीं था।सिद्धू बोले कि किसानों के पास कोर्ट जाने का अधिकार नहीं था, जमीन को लेकर भी दिक्कतें थीं।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बादल सरकार द्वारा जो एक्ट पंजाब में पेश किया गया था, उसे ही हूबहू केंद्र में लागू कर दिया गया।जब ये कानून लागू हुआ तब अकाली दल एनडीए का ही हिस्सा था। सिद्धू ने आरोप लगाया कि कृषि कानूनों के द्वारा किसानों को गुलाम बनाने की कोशिश की गई है।सिद्धू ने दावा किया कि पंजाब में लागू हुए कानून को देश में लागू कर दिया गया।