नई दिल्ली,। Ganesh chaturthi के कारण शुक्रवार को देशभर के शेयर बाजार बंद रहेंगे। इक्विटी, करंसी और डेरिवेटिव मार्केट में आज कारोबार नहीं होगा। हालांकि Commodity market सुबह के सत्र में कारोबार के लिए बंद रहेगा, लेकिन शाम को यहां कारोबार होगा। अब शेयर बाजार सोमवार को खुलेंगे।
इससे पहले गुरुवार को वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख के बावजूद भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया तथा टीसीएस के शेयरों में लाभ से बृहस्पतिवार को सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सीमित दायरे में कारोबार के बीच 54.81 अंक यानी 0.09 प्रतिशत के लाभ से 58,305.07 अंक पर बंद हुआ। यह इसका कारोबार की समाप्ति पर नया रिकॉर्ड है।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.75 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,369.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत चढ़ गया। नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक तथा आईटीसी के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक तथा एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट आई।
Stock Market में आज इस कारण नहीं होगा कारोबार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय