अयोध्या. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सिलसिले में अयोध्या और आसपास के इलाकों में रैलियां करने पहुंचे AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में कई लोगों ने AIMIM की सदस्यता ली. इनमें सबसे प्रमुख नाम उप्र के बाहुबली माफिया कहे जाने वाले पूर्व संसद सदस्य अतीक अहमद का नाम रहा. AIMIM ने दावा किया कि अहमद ने अपने पूरे परिवार और समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामा. इसी सिलसिले में अयोध्या में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी ओर जीतेगी यानी ‘यूपी के मुस्लिमों की जीत होगी.’

ओवैसी ने अहमद के परिवार के उनकी पार्टी से जुड़ने के बारे में मीडिया से कहा, ‘क्रिमिनल रिकॉर्ड होने के बावजूद अतीक अहमद को पार्टी से जोड़े जाने के सवाल पर मैं बताना चाहता हूं कि एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक आपराधिक रिकॉर्ड वाले सबसे ज़्यादा विधिनिर्माता बीजेपी के हैं… एक बीजेपी सांसद के खिलाफ तो आतंकवाद के आरोप तक हैं.’ इसके साथ ही, ओवैसी ने यह भी कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ तक केस चल रहे हैं.
अतीक अहमद पर केस और ओवैसी का बचाव
लोकसभा के पूर्व सांसद अहमद के खिलाफ करीब 90 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, अवैध उत्खनन, रंगदारी, जालसाज़ी और अपहरण जैसे मुकदमे भी हैं. लेकिन अहमद के बचाव में ओवैसी ने कुछ इस तरह दलील दी : ‘मुज़फ्फरनगर दंगों में कई बीजेपी नेताओं के खिलाफ केस हुए, लेकिन खारिज हो गए… प्रज्ञा, कपिल, कुलदीप, अजय जैसे कई नाम चर्चित नेता हैं. लेकिन अतीक, मुख्तार अंसारी नाम के नेताओं पर केस चलते ही जा रहे हैं. शायद इनके नाम कुछ और होते तो केस खत्म हो चुके होते.’
गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र ओवैसी तीन दिनों के दौरे पर उप्र पहुंचे हैं और वह कुछ अन्य राजनीतिक दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के संकेत भी दे रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि बसपा और सपा जैसे दलों के साथ मिलने के लिए वह पहल नहीं करेंगे. यह भी याद रखना चाहिए कि पिछले चुनाव में ओवैसी की पार्टी का खाता भी उप्र में नहीं खुला था.