पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजाम-उल-हक ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ की है। इंजाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पहला टेस्ट ड्रा रहा, उसके बाद दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को एक पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद चौथे टेस्ट में टीम ने शानदार वापसी की है। इसका पूरा श्रेय खिलाड़ियों और कप्तान विराट कोहली को जाता है। जिस तरह से मैच में उनका बॉडी लैंग्वेज था, उसका प्रभाव टीम पर भी था।

आलोचना से दूर टीम जवाब देने में जुटी रही
तीसरे टेस्ट में हार के बाद टीम के खिलाड़ियों और कप्तान की आलोचना की जा रही थी, पर इन सबसे दूर रहकर टीम के खिलाड़ी चौथे टेस्ट में जवाब देने की तैयारी में जुटे रहे। चौथे टेस्ट में पहली पारी में 191 रन पर पूरी टीम आउट हो जाती है। उसके बाद अगले चार दिनों में जिस तरह से टीम ने जज्बा दिखया, उसके लिए टीम की प्रशंसा की जानी चाहिए। इसमें टीम के कप्तान के योगदान को भी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि जिस तरह से टीम पिछले कुछ सालों में विदेशी धरती पर प्रदर्शन कर रही है, वह काबिले तारीफ है।

भारत की सीरज में 2-1 से बढ़त
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से बढ़त बना ली है। पहला टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ रहा। जबकि लॉर्डस में खेले गए दूसरा टेस्ट भारत ने 151 रन से इंग्लैंड को हराकर सीरज में 1-0 आगे हो गई। वहीं लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 76 रन से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। वहीं ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट में एक बार फिर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 157 रन से हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली।