बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद और राबड़ी देवी ने साथ एक साथ बैठ कर काफी दिनों बाद फोटो खिंचवायी। मौका दिल्ली में बेटी डॉ. मीसा भारती के बेटे अधिराज के पांचवें जन्मदिन का था। मीसा भारती ने बताया है कि यह पहला मौका रहा जब पापा अधिराज के जन्मदिन पर उसके साथ थे, इस लिहाज से यह दिन पापा को विशेष रूप से खुशी देने वाला था। तस्वीर में लालू प्रसाद पूरे परिवार के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। पत्नी राबड़ी देवी भी मुस्कुराते हुए दिख रही हैं।
नाती के जन्मदिन पर राबड़ी-मीसा के साथ खुश दिखे लालू
आपके विचार
पाठको की राय