सेरेना विलियम्स यूएस ओपन में नहीं हैं, लेकिन उनके कोच पैट्रिक मोराटोग्लू हर जगह हैं। 51 साल के पैट्रिक कई खिलाड़ियों की तुलना में ज्यादा बड़े स्टार हैं। दाढ़ी, काली-सफेद मूंछें, जो परफेक्ट शेप में होती हैं और पर्सनैलिटी पैट्रिक को टेनिस कोच की बजाय एक फ्रेंच दार्शनिक बनाती है। उन्हाेंने खुद पर एक किताब भी लिखी है, जिसका नाम है ‘द कोच’। पैट्रिक 2012 से सेरेना को कोचिंग दे रहे हैं। पैट्रिक कभी टीवी पर इंटरव्यू देते दिख जाते हैं तो कभी बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंेटर में आॅटोग्राफ साइन करते। 51 साल की उम्र में पैट्रिक टेनिस में सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाले स्टार की सूची में शुमार हैं, जबकि फ्रांस में वे सिर्फ एक जूनियर खिलाड़ी हुआ करते थे।
पैट्रिक हर साल 4 हजार खिलाड़ियों का लगाते हैं कैंप
पैट्रिक ऐसे दुर्लभ कोच हैं, जिन्होंने खुद को ब्रांड में बदल दिया है। पैट्रिक का कोचिंग साम्राज्य बहुत बड़ा है। उनकी फ्रांस के दक्षिण में मोराटोग्लू एकेडमी है, जहां 200 टेनिस खिलाड़ियों के लिए सुविधा है। खिलाड़ी वहीं रहते हैं, स्कूल जाते हैं और ट्रेनिंग लेते हैं। वे हर साल 4 हजार खिलाड़ियों के लिए कैंप आयोजित करते हैं।