
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव में 15 वर्षीय किशोरी के साथ चार युवकों ने गैंगरेप किया। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। किशोरी ने बताया कि शौच जाते वक्त उसे पीछे से दबोच लिया गया तथा उसका मुंह व आंख बंद कर दिया गया। उसके साथ गैंगरेप के बाद परिजनों को इसकी जानकारी न देने की धमकी दी गई। इसके साथ ही ऐसा करने पर बलात्कार का वीडियो वायरल करने की बात कही गई।
परिजनों का आरोप है कि घटना के अगले दिन ही उनके द्वारा मामले की तहरीर बांसडीह पुलिस को दे दी गई, लेकिन जांच के बाद कार्रवाई की बात कहकर बांसडीह पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। सोशल मीडिया पर मामला उजागर होने के बाद पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी हुई। पुलिस अधीक्षक राम करन नैय्यर ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के पिता की शिकायत पर सोमवार को चार युवकों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता व पॉक्सो अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।